Jagdeep Death News: कॉमेडियन जगदीप के निधन.फेंस हें सदमे में, 81 साल के 'सूरमा भोपाली' जगदीप नही रहे. - News Time Free

newstimefree+02

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Thursday, July 9, 2020

Jagdeep Death News: कॉमेडियन जगदीप के निधन.फेंस हें सदमे में, 81 साल के 'सूरमा भोपाली' जगदीप नही रहे.

Share this article

Jagdeep Death News : 81 साल के 'सूरमा भोपाली' जगदीप नही रहे

 
jagdeep-death-news

मुंबई |
लोग सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के निधन से अभी उभरे नहीं थे और इसी बीच फेमस कॉमेडियन एक्टर जगदीप भी अब इस दुनिया को अलविदा कह गए।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जगदीश का बुधवार को 81 की उम्र में निधन हो गया।
उनका असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था।
जगदीश आखिरी बार 2012 में 'गली गली चोर है' फिल्म में नजर आए थे। जगदीश का जन्म मध्य प्रदेश के दतिया में 29 मार्च 1940 को हुआ था।
उन्होंने अपने अभिनय से रुपहले पर्दे को हमेशा खुशनुमा बनाए रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत  1951 में बतौर बाल कलाकर के तौर पर की। बतौर कॉमेडियन उन्होंने कल्ट क्लासिक फ़िल्म 'दो बीघा ज़मीन' से उन्होंने डेब्यू किया। उन्हें शोले फिल्म में 'सूरमा भोपाली' के किरदार से काफी शोहरत मिली थी।
09_07_2020-jagdeep-death_20490737
जो आज भी लोगों के जहन में ताजा है। गौरतलब है कि जावदे जाफरी और नवेज जाफरी, जगदीप के दो बेटे हैं। दोनों ही फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

उन्होंने 61 साल तक 400 फिल्मों के जरिए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
उन्हें 2019 में आईफा अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।


जगदीप के जाने के बाद से ट्विटर पर लगातार फैंस अभी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। #RestInPeace इस वक्त इंडियन ट्विटर के टॉप पर ट्रेंड पर रहा । फैंस जगदीप की पुरानी फोटो शेयर कर रहे हैं। कुछ उनके वीडियो भी साझा कर रहे हैं। ख़ासकर सूरमा भोपाली का वीडियो शेयर करके फैंस श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस हैं, जो इसका गुस्सा साल 2020 के ऊपर निकाल रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'एक और पुण्य आत्मा को हमने इस साल खो दिया। यह साल बुरी तरीके हर्ट कर रहा है।'

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad