Rajasthan Police SI Recruitment 2021: 706 पदों पर होगी राजस्थान उप निरीक्षकों की भर्ती - News Time Free

newstimefree+02

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Saturday, January 9, 2021

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: 706 पदों पर होगी राजस्थान उप निरीक्षकों की भर्ती

Share this article

Rajasthan Police SI Recruitment 2021: 706 पदों पर होगी राजस्थान उप निरीक्षकों की भर्ती

News+Time+Free



पुलिस विभाग में उप निरीक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए पहले 621 पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी गई थी है पहले आरपीएससी को 330 पदों की अभ्यर्थना भेजी गई उसके बाद 181 पदों को जोड़कर 511 पदों की प्रक्रिया चल रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बताए अनुसार 706 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ के लिए कहा है तो वहां लोक सेवा आयोग में आरंभ हो गई है।


आरपीएससी के नियमों के अनुसार विज्ञप्ति निकलने के बाद 50% पदों की वृद्धि कर सकते हैं उससे ज्यादा नहीं कर सकते हैं तो इसी के आधार पर 164 पदों के अभ्यर्थना पुनः आरपीएससी को भिजवाई गई हैं।

जिस पर 5 दिसंबर 2018 को कुल 994 पदों के शुद्ध पत्र का प्रकाशन किया गया 5% अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के प्रावधान पर 17 अतिरिक्त पदों के लिए विभाग द्वारा आरपीएससी को अभ्यर्थना भेजती हैं जिसका 23 अगस्त 2019 को शुद्धि पत्र जारी कर 511 पदों का प्रकाशन किया गया था।

pulice

ashok+tweet


उप निरीक्षक को की भर्ती के लिए आवेदन फीस 


राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2020 के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य ओबीसी विद्यार्थी के लिए ₹400 आरक्षित वर्ग एससी एसटी के लिए ₹320 निर्धारित की गई है राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए 937 से 34800 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। अन्य पट्टा सरकारी नियमानुसार दिए जाएंगे।

  राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 

इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी बाद में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। और अंत में इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।


एसआई भर्ती परीक्षा में दौड़

पुरुष अभ्यर्थी के लिए 13 फीट की लंबी कूद होगी और 3 अवसर दिए जाएंगे 800 मीटर दौड़ के लिए 2 मिनट 40 सेकंड दिए जाएंगे दो महिला अभ्यर्थियों के लिए 13 सीट की लंबी कूद होगी और तीन और शव दिए जाएंगे 800 मीटर दौड़ के लिए 3 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाएगा।


भूतपूर्व सैनिक के लिए 10 फीट की लंबी कूद होगी तीन अवसर दिए जाएंगे 800 मीटर दौड़ के लिए 3 मिनट 15 सेकंड का समय दिया जाएगा।


परीक्षा का प्रारूप


राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए दो पेपर होंगे पहले पेपर में हिंदी से संबंधित होगा दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान और विज्ञान से संबंधित होगा तीसरा हिंदी के प्रश्न पत्र पेपर में 200 नंबर का होगा सामान्य ज्ञान का लगभग 100 नंबर का पेपर होगा इसमें राजस्थान और इंडिया दोनों की सामान्य ज्ञान पूछा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad