Rajasthan Police Constable 2019 के परिणाम पर रोक - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Friday, January 8, 2021

Rajasthan Police Constable 2019 के परिणाम पर रोक


 Rajasthan Police Constable 2019 के परिणाम पर रोक


Rajasthan Police Constable 2019 के परिणाम पर रोक




राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर पीठ ने लगाई परिणाम पर रोक, जहीर अहमद जाजोद की याचिका पर सुनवाई करते हुए लगाई रोक...



जयपुर:- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती  परीक्षा 2019 पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ ने जहीर अहमद जाजोद, लक्ष्मणगढ़, सीकर की रिट याचिका  पर  सुनवाई करते हुए  कांस्टेबल भर्ती  परीक्षा  का परिणाम जारी करने पर लगाई रोक  तथा प्रतिवादी गण  महानिदेशक पुलिस राजस्थान व महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती )  राजस्थान पुलिस से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।

       याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी, ए के जैन & एसोसिएट ने बताया कि याचिका में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने के इनलीगल प्रोसीजर को चुनौती दी गई थी और संपूर्ण राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी करने का निवेदन किया था जिस पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के   न्यायाधिपति श्री संजीव प्रकाश शर्मा ने  अयाचीगण को notice जारी करते हुए आदेश फरमाए हैं ।  ज्ञात रहे  कि याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी पूर्व में यातायात पुलिस जयपुर आयुक्तालय ने 24 वर्ष कॉन्स्टेबल पर पर पदस्थापित रह कर स्वैच्छिक सेवा सेवानिवृत्त  है------


परीक्षा परिणाम पर रोक लग जाने से इसमें शामिल हुये प्रदेशभर के लाखों अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है. पुलिस महकमे ने पिछले दिनों ही यह भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इसके तहत राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों में 5438 पदों के लिए के लिये यह परीक्षा ली गई थी. 6,7 और 8 नवंबर को आयोजित इस परीक्षा में करीब साढ़े 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवदेन किया था


Breaking News: Constable भर्ती परीक्षा पर High Court की रोक 

 

 लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित किया

उल्लेखनीय है कि पहले इस परीक्षा को कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद गत वर्ष अगस्त के महीने में इस मामले में गठित कमेटी ने इस परीक्षा को नवंबर में कराने का निर्णय लिया था. अभ्यर्थी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. हाल ही में कोरोना के कारण प्रदेश में कई प्रतियोगी परीक्षायें स्थगित कर दी गई थी.



Rajasthan Police Final Answer Key

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा जो 2019 को दिनांक 06 , 07 एवं 08.11.2020 को सम्पन्न हुई थी उस लिखित परीक्षा की उत्तर-कुन्जी पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्ति उपरान्त संशोधित उत्तर कुन्जी

विभाग की वैबसाईट यह हे 

www.police.rajasthan.gov.in 


पर दिनांक 02.01.2021 रात्रि 00:00:01 बजे से दिनांक 04.01.2021 को रात्रि 23.59 बजे तक उपलब्ध कराई जा रही है । अगर कोई प्रश्न के उत्तर के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है तो वह सम्बन्धित दस्तावेज के साथ ऑब्जेक्शन लिंक पर आपत्ति कर सकता है । अभ्यर्थी की स्वयं के प्रश्न पत्र के सम्बन्ध में दी गई आपत्ति ही स्वीकार की जाऐगी । अन्य कोई आपति नहीं कर सकते हे तथा किसी अन्य माध्यम से आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।final answer key से सम्बंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 


लिखित परीक्षा के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुंजी राजस्थान पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल उत्तर को जारी करने का मुख्य उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल उत्तर पर आरोप लगाकर अपनी चिंता बढ़ा सकते हैं और तदनुसार वे अभ्यावेदन भेज सकते हैं। 


Answer Key को अच्छे से चेक करें. उससे आपको पता चलेगा कि कितने  उत्तर आपने सही दिए हैं. आप अपने आंसर को चेक कर सकते हो अच्छे से. आपको कोई शिकायत हो तो आप राजस्थान पुलिस विभाग को इस बारे में शिकायत कर सकते हैं समय रहते अगर आप शिकायत कर देते हैं तो उस पर कार्यवाही हो जाएगी.


Official answer key - https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/31144/68070/login.html


Rejection - https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/31144/68070/login.html


No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..