REET Notification 2021 :राजस्थान के युवाओं के लिए रीट परीक्षा से जुड़ी दो खुशखबरी - News Time Free

newstimefree+02

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Wednesday, January 6, 2021

REET Notification 2021 :राजस्थान के युवाओं के लिए रीट परीक्षा से जुड़ी दो खुशखबरी

Share this article

REET Notification 2021 :राजस्थान के युवाओं के लिए रीट परीक्षा से जुड़ी दो खुशखबरी

gbhggh

REET Notification 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को राजस्थान REET Notification   जारी कर दिया। नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 जनवरी से रीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र जारी होंगे और 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। 

कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है।  

योग्यता व न्यूनतम अंक प्रतिशत से जुड़ी विस्तृत जानकारी 11 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। 

आवेदन शुल्क 
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) - 550 रुपये 
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये 

reet_notification_2021_1609850385
REET Notification 2021


राजस्थान रीट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है रीट के जरिए होने वाली 31000 शिक्षकों की भर्ती की संख्या बढ़कर 32000 हो चुकी है.

कुछ दिनों पहले इन स्कूलों को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल से राजकीय माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नति किया गया था विभाग ने स्कूलों में लेवल वन के 407 और लेवल टू के 564 पद स्वीकृत किए गए हैं ऐसे में लग रहा है कि अतिरिक्त भर्तियां रीट की 31000 भर्तियों के साथ निकाली जा सकती है नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है जिससे अभ्यर्थियों में एक राहत भरी सांस होगी एग्जाम पैटर्न भी इस तरह से सेट किया गया है कि राजस्थान को युवाओं को इससे फायदा मिले राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 2 विषयों में एनसीटीई की गाइडलाइन का पालन करते हुए राजस्थान के भूगोल एवं राजस्थान की कला कला संस्कृति के सवाल जोड़े गए हैं राजस्थान बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं राजस्थान का सामान्य ज्ञान परीक्षा में जोड़ने वाले प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने की तैयारी है।


ग्रेजुएट के वेटेज मार्क्स किया कम


रीट की अध्यापक पात्रता परीक्षा में अब अंकों के वेटेज में बड़ी राहत दी गई है। रीट के फाइनल सलेक्शन में 90 फ़ीसदी परीक्षा में प्राप्त अंकों का आधार रहेगा तो 90 सीट 10 फ़ीसदी स्नातक के अंकों के आधार पर चयन होगा। लंबे समय में स्नातक के अंकों के वेटेज को कम करने की मांग की जा रही थी। डोटासरा ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में वेटेज सिस्टम 70-30 का था जिसमें संशोधन कर 90-10 का किया गया है।


पात्रता अंकों में 5 से 20 फ़ीसदी तक मिली छूट 


इससे पहले गुरुवार को शिक्षा विभाग ने रिट अध्यापक पात्रता परीक्षा में विभिन्न वर्गो को पासिंग मार्क्स में रियायत देने का ऐलान किया कई वर्गों को पात्रता अंक में छूट दी गई है और सूत्रों के मुताबिक आधारित वर्गों को पाकिस्तान को के 5 फ़ीसदी से लेकर 20 % अंकों तक रियायत मिल सकती हैं। 


सामान्य / अनारक्षित - 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

अनुसूचित जनजाति (ST) - 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग - 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग - 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad