"सुशांत सिंह राजपूत के पास 7 फिल्में थीं, छह महीने में सारी फिल्में हाथ से निकल गई, आखिर क्यों हुआ ऐसा ?"
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने बीते रविवार को मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह महज 34 साल के थे. सुशांत का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में किया गया.
By Nitika
सीधी बात...नो बकवास! pic.twitter.com/lzyVTQuHNo
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) June 15, 2020
शेखर कपूर
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने लिखा- मैं जानता हूं तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं, जिन्होंने तुम्हें निराश किया। तुमने मेरे कंधों पर आंसू बहाए हैं। काश मैं पिछले छह महीने तुम्हारे आस पास होता। काश तुम मुझसे बात करते। जो तुम्हें हुआ वो उनका कर्मा है, तुम्हारा नहीं।
निखिल द्विवेदी
अभिनेता निखिल द्विवेदी ने लिखा - कोई आप्पत्ति नहीं है कि आप सिर्फ चढ़ते सूरज को सलाम करें! शायद सभी करते हैँ. आप्पति इसमें है कि ढलते वक़्त जिस सूरज से आपने रौशनी ली है, आप उसी सूरज से नज़र चुराते हैँ, और तो और, उसकी खिल्ली भी उड़ाते हैँ. That hurts! But it hurts fragile people much more than the strong ones.
आलिया भट्ट
आलिया ने लिखा था- 'मैं सदमे में हूं. मैं जितना इस बारे में सोचूं, लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं. आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए. हम लोग आपको मिस करेंगे. मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'

करण जौहर पर निशाना
अफवाहों में है कि सुशांत धर्मा और यशराज फिल्म्स से बैन हो चुके थे जिससे उन्हें काफी आघात पहुंचा था। लोगों का कहना है कि करण जौहर पीठ पीछे सुशांत का मजाक उड़ाते थे और अब नकली आंसू दिखा रहे हैं।

No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.