Aishwarya Rai Bachchan Coronavirus News: ऐश्वर्या राय बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही ऐश्वर्या होम क्वारेंटीन में थीं.
नानावती अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही ऐश्वर्या होम क्वारंटीन में थीं. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर डिटेल्स का अभी इंतजार किया जा रहा है.Mumbai: Aaradhya Bachchan, daughter of Abhishek Bachchan and Aishwariya Rai Bachchan, who tested positive for #COVID19 has been admitted at Nanavati Hospital. https://t.co/ZSDdDHwIDE
— ANI (@ANI) July 17, 2020
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहले ही अस्पताल में भर्ती हैं, उनका भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी थी. इसके कुछ समय बाद ही अभिषेक बच्चन ने खुद के कोराना वायरस से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद अगले दिन हुए टेस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव आई थीं जबकि जया बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया था. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को घर पर ही क्वारंटीन किया गया था. अमिताभ बच्चन के सभी बंगलों को सैनेटाइज भी किया गया था.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके बंगले के 26 कर्मचारियों की भी कोविड-19 के लिए जांच की गई थी. सोमवार को, सहायक नगर आयुक्त विश्वास मोटे ने कहा कि सभी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है. अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद भी किया.
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.