Rajasthan Board 12th Arts Result: rajresults.nic.in 2020 12th arts
Rajasthan Board 12th Arts Result: rajresults.nic.in 2020 12th arts |
Live Updates: जारी हुआ आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट,
RBSE 12th Arts Result 2020 Live Updates: राजस्थान आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। नतीजे बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने तय समय के मुताबिक दोपहर सवा तीन बजे घोषित किए। इस बार कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.inrajresults.nic.in चेक किए जा सकते हैं। इस साल पिछले साल (88 फीसदी) के मुकाबले परिणाम करीब पौने तीन फीसदी ज्यादा रहा। छात्राओं का परिणाम 93.10 फीसदी और छात्रों का 88.45 फीसदी रहा। करीब 5.80 लाख स्टूडेंट्स को आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट का इंतजार था। साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई। इस साल कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च के बाद की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।
आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स में लड़कियों ने 93.10% के पास प्रतिशत स्कोर किया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.45% रहा है।
12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस और काॅमर्स की तरह आर्ट्स में छात्राएं छात्रों से आगे निकल गई हैं। वहीं कुल परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है।
RBSE 12th Arts Result 2020 - यहां चेक करें रिजल्ट
- इस बार कुल 590868 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 580725 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे। इसमें से 526726 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 21681 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री आई है।
- एक बार फिर से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 93.10 फीसदी और लड़के 88.45 फीसदी पास हुए।
- कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 91.17 और प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 29.17 रहा।
- 283503 स्टूडेंट्स् फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।
- 216837 स्टूडेंट्स् सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।
- 26094 स्टूडेंट्स् थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
सबसे अच्छा जालौर जिले का रिजल्ट
राजस्थान 12वीं आर्ट्स के जिलेवार सफलता प्रतिशत की बात करें तो जालौर, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर बेहरीन रिजल्ट देने में सबसे आगे रहे। इन तीनों जिलों का पास प्रतिशत क्रमश: 94.79, 94.65 और 94.42 फीसदी रहा।
जिले का नाम--- सफलता प्रतिशतआज दोपहर 3.15 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सेकेंडरी के कला वर्ग का परिणाम जारी होगा। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम।— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 21, 2020
01-अजमेर -------91.46
02-अलवर -------88.90
03-बांसवाड़ा -------86.19
04-बाड़मेर -------92.54
05-भरतपुर -------92.54
06-भीलवाड़ा -------92.28
07-बीकानेर -------92.28
08-बूंदी -------92.28
09-चित्तौड़गढ़ -------94.65
10-चुरु -------91.45
11-डूंगरपुर -------88.95
12-जयपुर -------90.17
13-जैसलमेर -------94.42
14-जालोर -------94.79
15-झुनझुं -------92.07
16-झालावाड़ -------90.10
17-जौधपुर -------93.14
18-कोटा -------85.92
19-नागौर -------92.43
20-पाली -------94.26
21-सादीमाधोपुर -------89.00
22-सीकर -------92.95
23-सिरोही -------92.36
24-श्रीगंगानगर -------91.16
25-टोन्क -------89.79
26-उदापुर -------89.32
27-ढोलपुर -------85.39
28-डीयूएसए -------88.46
29-बारां -------89.47
30-राजसमंद -------93.79
31-हनुमानगढ़ -------90.91
32-करौली -------88.58
33-प्रतापगढ़ -------89.23
यहां पढ़ें राजस्थान बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट का लाइव अपडेट ( RBSE 12th Arts Result 2020 Live Updates )
03:02 PM : नतीजे जारी।
Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:50 PM
रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 91.17 और प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 29.17 रहा है। रेग्लयूर छात्र-छात्राओं का परिणाम प्राइवेट की अपेक्षा काफी अच्छा रहा।
Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:48 PM
आरबीएसई कक्षा 12वीं कला स्ट्रीम में इस बार कुल 590868 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 580725 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 526726 स्टूडेंट्स पास हुए हैं
Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:45 PM
आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स में लड़कियों ने 93.10% के पास प्रतिशत स्कोर किया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.45% रहा है।
Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:40 PM
12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साइंस और काॅमर्स की तरह आर्ट्स में छात्राएं छात्रों से आगे निकल गई हैं। वहीं कुल परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है।
Rajasthan Board 12th Arts Result 2020: 3:15 PM
12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 90.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
india result
rajresults.nic.in 2020rbse
bser
12वी आर्ट्स का रिजल्ट 2020
indiaresults
rajresults.nic.in 2020 arts
rbse result
12 arts result 2020
rajresults.nic.in 2020 12th arts
rajeduboard
india results
rajresults-nic-in
rajresults.nic.in
rajresults-nic-in 2020
rajasthan board 12th result 2020
indiaresult
rbsc
bser ajmer
raj result nic in 2020
rbse result 2020
india result rajasthan
rajasthan board
rajresults.nic.in 2019
12th rbse result 2020
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.