Sachin Pilot, Ashok Gehlot Calls: सचिन
पायलट और बीजेपी के बीच हो रही चर्चा
सचिन पायलट के अपने समर्थकों संग दिल्ली पहुंचने के बाद राजस्थान में सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो गया है.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अपने समर्थकों संग दिल्ली पहुंचने के बाद राजस्थान में सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो गया है. अशोक गहलोत सरकार द्वारा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ही एटीएस और एसओजी की ओर से पूछताछ का नोटिस भेज दिया गया था. सूत्रों के अनुसार इस बात से नाराज सचिन पायलट दिल्ली की चौखट पर पहुंच चुके हैं. सूत्रों के अनुसार सचिन बीजेपी के भी संपर्क में भी हैं और बातचीत का सिलसिला तेज हो रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि सचिन पायलट और बीजेपी के कब से बात हो रही है और कहां आकर मामला अटक गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में सचिन पायलट,
19 विधायकों के समर्थन का दावा - सूत्र
राजस्थान में अशोक गहलोत पर संकट और गहरा गया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सचिन पायलट दिल्ली में हैं और वह बीजेपी के नेताओं के संपर्क में है.सचिन पायलट का दावा है कि उनके पास 16 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है.
1 बीजेपी ने सचिन पायलट के सामने शर्त रखी है कि यदि वह गहलोत सरकार को गिराने में कामयाब होते हैं तो उन्हें सत्ता का शीर्ष पद दिया जा सकता है.
2. सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद चाहते हैं.जो कि उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नहीं मिला था और अशोक गहलोत के सिर पर सीएम का ताज सजा दिया गया था.
3.. सचिन पायलट और बीजेपी के बीच कथित तौर पर बातचीत का दौर मार्च महीने से ही चल रही है. उस वक्त कोनावायरस संकट ने देश में अपने पैर नहीं पसारे थे.
4.सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से क्षेत्रिय दल बनाने के विकल्प पर चर्चा की है और बीजेपी में शामिल नहीं होने की बात कही है.
5. बीजेपी के पास अपना खुद का मुख्यमंत्री पद का दावेदार है. पूर्व मुख्यमंत्री के पास 45 विधायकों का समर्थन है.
राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) ने केस दर्ज किया है. इस मामले में SOG ने पूछताछ के लिए सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत को भी तलब किया है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की इस नोटिस को लेकर अशोक गहलोत से खासे नाराज़ हैं. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री उन्हें हाशिये पर धकेलना चाहते हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान को भी गहलोत का यह कदम नगवार गुजरा है.दरअसल विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में SOG ने शुक्रवार को सचिन पायलट को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट और बाकि 12 विधायक इसे लेकर सीएम अशोक गहलोत से काफी खफा हैं. ये सभी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हैं.सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से बात की है. इसमें उन्होंने राजस्थान में सियासी हलचल की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक अहमद पटेल ने सचिन पायलट से कहा कि पार्टी उन्हें किसी भी तरह दरकिनार नहीं होने देगी और उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा.
इस बीच सीएम गहलोत से मिलने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री टीकाराम जूली मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायकों के भी सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसे एक तरह से गहलोत के अनौपचारिक शक्ति परीक्षण की तरह देखा जा रहा है, जहां वे अपने समर्थक विधायकों को टटोलने में लगे हैं.इससे पहले अशोक गहलोत ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया
इस बीच गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं. कुछ मीडिया चैनलों द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है.
डिप्टी सीएम
सचिन पायलट को एसओजी ने पूछताछ के लिए धारा 160 के तहत नोटिस भेजा गया है. इसमें एसओजी ने सरकार गिराने के षड्यंत्र के मामले में पूछताछ करने की बात कही है. बताया गया है कि सचिन पायलट के साथ-साथ राजस्थान के कुछ निर्दलीय विधायकों को भी SOG ने ऐसी चिट्ठी भेजी है. निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है.
उधर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपनी लॉबी तैयार हो गई है. गहलोत को देर रात कई विधायकों और मंत्रियों ने समर्थन पत्र सौंपे और गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया.
इन सब हचचलों के बीच कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं. क्या हम तभी जागेंगे जब चीज़ें हमारे हाथ से निकल जाएंगी.' अपने इस ट्वीट के जरिए कपिल सिब्बल ने न केवल अपनी चिंता जताई है बल्कि अपनी नाराजगी भी दिखा दी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट के जरिए पार्टी आलाकमान को संदेश दिया है कि वक्त रहते अगर सही फैसले नहीं लिया गया तो पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.