Rajasthan PTET B.Ed Result 2020 Declared: राजस्थान PTET B.Ed का रिजल्ट जारी
ओमप्रकाश बेनीवाल रहे टॉपर
Rajasthan PTET B.Ed Result 2020 Declared: गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने शनिवार को प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET 2020) 2020 का रिजल्ट (0Rajasthan PTET B.Ed Result 202) जारी कर दिया है। Rajasthan PTET B.Ed 2020 की परीक्षा में ओमप्रकाश बेनीवाल (Omprakash Beniwal) ने इस बार टॉप किया है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना Rajasthan PTET B.Ed Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट ptetdcb2020.com या ptet.in पर देख सकते हैं।
राजस्थान PTET की कल पहली अलाउटमेंट लिस्ट होगी जारी करेगी, जानें इससे संबंधित पूरी डिटेल।
दो साल के B.Ed पाठ्यक्रम और चार साल के एकीकृत बीए बीएड / B.Sc B.Ed प्रोग्राम के लिए PTET Result उन उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है, जो 16 सितंबर, 2020 को परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार 2020 में B.Ed परीक्षा में 3, 27,270 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
Rajasthan PTET B.Ed Result 2020 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज ऑनलाइन घोषित किया हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद मंत्री भाटी ने टॉप किये उमीदवारों को फ़ोन करके बधाई दी।
राजस्थान PTET 2020 काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने की 17 अक्टूबर 2020 आखिरी तारिक।
आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग इस बार भी ऑनलाइन ही होगी। आवंटित कॉलेज की जांच के लिए सबसे पहले छात्र को PTET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ptetdcb2020.com/ पर छात्र पैनल पर ऑनलाइन लॉगिन करना होगा।
Rajasthan PTET results 2020 for BEd 2 year course declared, here’s how to checkhttps://t.co/pGnGXLRdQY pic.twitter.com/nGUBaRpNe0
— Hindustan Times (@htTweets) October 17, 2020
यदि कॉलेज आवंटित किया गया है, तो उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना आवश्यक है:-
1) कक्षा 12 वीं अंक तालिका
2) हस्ताक्षरित घोषणा पत्र
3) हाल ही में खीचीं फोटो
4) SC,ST,OBC,MBC,EWS और ETC सर्टिफिकेट
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.