Dhanteras 2020 Right Date: धनतेरस कब है? कैसे मनाए? क्या खरीदे ?
Dhanteras 2020 Right Date |
इस वर्ष धनतेरस की तारीख को लेकर सभी को बहुत विकट समस्या या गई। खरीद प्रेमी को यह समझ नहीं या रहा कि धनतेरस 12 को है या 13 नवंबर को। कई बार तिथियां और अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखें एक ही दिन नहीं होते हैं। कई त्योहार और पर्व तिथियों में पड़ने वाली अवधि और काल पर निर्भर करते हैं, इसलिए कई बार त्योहारों की तारीखों पर उलझन पैदा हो जाती है। This #Dhanteras know about the right way of collecting your Real Wealth of Bhakti from the Knowledge of @SaintRampalJiM.#Dhanteras2020 https://t.co/5lxONY2NLY
धनतेरस 2020 की सही तिथि और समय
हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार होता है। इस वर्ष कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है। बता दें आपको की व्रत ओर त्योहार करना शास्त्र अनुसार साधना नहीं है
धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में ही श्रेष्ठ मानी जाती है, ऐसे में प्रदोष काल 13 नवंबर को प्राप्त हो रहा है। 12 नवंबर को रात्रि से ही त्रयोदशी लग रही है। प्रदोष काल सूर्यास्त से बाद और रात्रि से पहले का समय काल होता है। ऐसे में धनतेरस की पूजा 13 नवंबर को मान्य हो सकती है
धनतेरस पूजा का इतिहास
धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश रखा था । भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश के साथ प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदे जाते है कहीं कहीं मान्यता के अनुसार यह भी सुना जाता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से माना जाता है कि उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है। इस अवसर पर लोग धनिया के बीज खरीद कर भी घर में रखते हैं। दीपावली के बाद इन बीजों को लोग अपने बाग-बगीचों में या खेतों में लगा देते है, कुछ लोग एसा करते है कुछ नहीं
Govardhan Puja [Hindi]: गोवर्धन पूजा पर जानिए हमें कौनसी भक्ति करनी चाहिए?
धनतेरस के दिन चांदी खरीदने की भी प्रथा है; जो लोग इतना नहीं कर सकते है वे लोग चांदी के बने बर्तन खरीदते हैं। इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है जो शीतलता प्रदान करता है और मन में सन्तोष रूपी धन का वास होता है। संतोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है। जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है, सुखी है, और वही सबसे धनवान है।
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.