Rajasthan Roadways Bharti 2021 : रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई कोई भर्ती, अफसर से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद रिक्त - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Friday, January 22, 2021

Rajasthan Roadways Bharti 2021 : रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई कोई भर्ती, अफसर से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद रिक्त

 

Rajasthan Roadways Bharti 2021 : रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई कोई भर्ती, अफसर से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद रिक्त



 

Rajasthan Roadways Bharti 2021 : रोडवेज में 6 साल से नहीं हुई कोई भर्ती, अफसर से लेकर कर्मचारी तक 5740 पद रिक्त हे , 

राजस्थान रोडवेज भर्ती 2021 में जल्द ही 6432 अधिकारी कर्मचारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने सरकार को भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया है जल्दी रोडवेज में चालक परिचालक एलडीसी तकनीकी एक कर्मचारी अकाउंट सर्विस कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है यहां पर हम बात करेंगे कि राजस्थान रोडवेज भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन कब जारी होने वाला है ऑनलाइन आवेदन कब भरे जाएंगे यह भर्ती किन किन पदों के लिए आयोजित की जाएगी कंडक्टर और ड्राइवर पदों के लिए क्या योग्यता रहेगी इसके साथ हम बात करेंगे कि राजस्थान रोडवेज भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, आवेदन शुल्क, अंतिम तिथि क्या रहेगी।

Rajasthan Roadways Bharti 2021

Rajasthan Roadways Bharti 2021 नोटिफिकेशन कब जारी होगा।


राजस्थान रोडवेज में पिछले 7 साल से भर्ती नहीं हुई है ऐसे में राजस्थान रोडवेज में आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं लगातार कर्मचारी रिटायर होने के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ती जा रही है कई के टेली की हालत तो ऐसी है कि उनमें सभी पद खाली पड़े हैं भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल बीत गया लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने सरकार से कई बार नई भर्तियां शुरू करवाने की मांग की राजस्थान रोडवेज में नई भर्ती आने से रोडवेज को फायदा होगा साथ ही बेरोजगारों को नौकरी मिलने की पूरी उम्मीद है।

राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 8753 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 2586 पद खाली पड़े हैं ड्राइवरों के 5124 पद स्वीकृत हुए हैं। राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा अन्य पदों की बात की जाए तो 9404 पद स्वीकृत किए गए हैं। कर्मचारियों की कमी के चलते रोडवेज को फायदे में लाने की योजनाओं की सही तरीके से किया गीत नहीं हो पा रही है। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर और कर्मचारियों के 5000 पदों पर जल्दी भर्ती की जाएगी। फरवरी तक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।


Rajasthan Roadways Bharti 2021 शैक्षणिक योग्यता


  1. ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा पास होना चाहिए चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल का अनुभव हो
  2. कंडक्टर पद की आवेदन के लिए दसवीं कक्षा पास हो और कंडक्टर लाइसेंस एवं वेज होना आवश्यक है।
  3.  अन्य पदों के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा पास और साथ में आवेदन कर रहे विशेष ट्रेन के लिए आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है। 





Rajasthan Roadways Bharti 2021 आयु सीमा 

18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए महिला और आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..