83 Killed In Lightning Strikes Hindi News: बिजली गिरने से 40 लोग घायल हुए - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Thursday, June 25, 2020

83 Killed In Lightning Strikes Hindi News: बिजली गिरने से 40 लोग घायल हुए

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई

83-Killed-In-Lightning-Strike

कुदरत अपना कहर पर कहर बरपा रही है और लोग भगवान को याद कर रहे हैं इसी बीच खबर आ रही है बिहार से और बिहार में 25 तारीख को लगातार बारिश हो रही थी बारिश के कारण बिजली गिरी और 83 लोगों की मौत हो गई उत्तरी बिहार से लेकर दक्षिणी बिहार की खबर आ रही है 38 में से 30 जिलों में बिजली ने अपना कहर दिखाया है सबसे अधिक नुकसान गोपालगंज में हुआ जहां पर 13 लोगों की मौत हुई है।

बांका में 5 लोगों की मौत हो गई

मौके पर भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी कैमूर किशनगंज में दो दो लोगों की मौत हुई है तथा इसी के साथ बिहार सरकार ने चार चार लाख मृतक परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा की है।




2020 का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा स्वर्ण पारस में हमारी मंदिर से लोग पहले ही पूछ रहे हैं और अब बाढ़ और बिजली गिरने की है दस्तक दे दी है 
83-Killed-In-Lightning-Strike

उत्तर बिहार समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को अलर्ट जारी कर दिया है मूसलाधार बारिश होने की संभावना है बिहार में 83 लोगों के बिजली गिरने से मरने पर चार चार लाभ देने की मंजूरी हुई है। 

तो बिहार में आसमानी बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी है और 83 लोगों की जान अब तक इससे जा चुकी है लगभग 14-15 गांव में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने से 40 लोग घायल हुए हैं। वही बिहार के मुख्यमंत्री ने 83 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है। 

मृतकों के परिवार को  ₹400000 प्रदान करने की घोषणा की है। 


आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जान भोपालगढ़ में गई है। वहां 14 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं। मधुबनी में दंपति सहित आठ लोग बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए हैं उत्तर बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है लगभग 10 दर्जन भर लोग झुलस गए हैं जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..