Siya Kakkar dies suicide Delhi: टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदकुशी - News Time Free

newstimefree+02

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Thursday, June 25, 2020

Siya Kakkar dies suicide Delhi: टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदकुशी

Share this article

फिर एक बुरी खबर :टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की खुदकुशी

siya-kakkar16

एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक और बुरी खबर 


अप्रैल माह में एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक के बाद एक लगातार बुरी खबर आती जा रही है। इमरान खान, ऋषि कपूर,  के बाद सुशांत राजपूत और अब एक और उभरता कलाकार।
siya-kakkar2


16 साल की टिकटॉकर सिया कक्कर ने गुरुवार रात को खुदकुशी कर ली। उनके फैंस के लिए यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है।
 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खुदकुशी के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो रही है।

siya-kakkar


कल रात मैनेजर से हुई थी, पोस्ट के मुताबिक, विरल ने सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से इस बारे में बात की। मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया। सिया ने 20 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने डांस की वीडियो स्टोरी पोस्ट की थी।

1 comment:

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad