इससे पहले कहा जा रहा था क‍ि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार अहमदाबाद में एतिहासिक भगवान जगन्नाथजी की 143वीं रथयात्रा में जनता को शामिल नहीं किया जायेगा। रथयात्रा में भगवान के केवल तीन रथों को ही शामिल किया जायेगा। पांच दिन पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को बुला लिया जायेगा। धर्मावलम्बियों को घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से रथयात्रा का दर्शन करने के लिए समझाया जायेगा। रथयात्रा में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए नाकाबंदी की जायेगी। राज्य में लॉकडाउन के कारण पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयीं थी। लॉकडाउन खुलते ही छुट्टियां दी जा रही थी। पाबंदी समाप्त कर दी गयीं थी। परन्तु रथयात्रा के मद्देनजर अब फिर सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गयी हैं।