Amitabh Bachchan Coronavirus News: अमिताभ-अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने पर फैंस बहुत चिंतित, - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Saturday, July 11, 2020

Amitabh Bachchan Coronavirus News: अमिताभ-अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने पर फैंस बहुत चिंतित,

Amitabh Bachchan Coronavirus News: अमिताभ-अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने पर फैंस बहुत चिंतित,
ऐश्‍वर्या-जया निगेटिव, CM हेमंत ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना.

Bachchan  Coronavirus News

बिग बी, करोड़ाें लोगों के आदर्श, बच्‍चे-बूढ़े और जवान सभी के दिलों में बसने वाले चहेते सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन और उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन के काेरोना वायरस से संक्रमित होने का पता शनिवार को तब चला, जब उनकी टेस्‍ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके तुरंत बाद उन्‍हें मुंबई के नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

 इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। एक बार फिर सभी से अपील है, मास्क पहनें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

CoronaVirus: अमिताभ व अभिषेक बच्‍चन हुए कोरोना पॉजिटिव, बिहार में चाहने वाले कर रहे दुआएं

 मुंबई के नानावटी अस्‍पताल. Amitabh Bachchan Coronavirus News; देश की बड़ी शख्सियतों में शुमार, बॉलीवुड के नामचीन कलाकार, अपने श्रेष्‍ठ अभिनय और बुलंद आवाज की बदौलत दुनियाभर में पहचाने जाने वाले 77 वर्षीय सदी के महानायक और जिंदादिल इंसान अमिताभ बच्‍चन खतरनाक और जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके इकलौते बेटे और बॉलीवुड स्‍टार अभिषेक बच्‍चन को भी कोरोना का संक्रमण हुआ है। इधर रविवार को नानावती अस्‍पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन का स्‍वास्‍थ्‍य कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ स्थिर है। वे वर्तमान में अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं। नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मुंबई  के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने बारे में जानकारी दी

शनिवार की शाम में अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने बारे में जानकारी दी। कुछ ही देर बाद अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर की पुष्टि की।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। परिवार और कर्मचारियों की जांच चल रही है, रिपोर्ट की पुष्टि की जा रही है। पिछले 10 दिनों में मेरे साथ निकटता से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद की जांच करा लें।
 

जैसे ही  बॉलीवुड मेगा स्‍टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक (Abhishek Bachchan) के कोरोना संक्रमित (CoronaVirus Positive) होने की खबर आई हें, उनके चाहने वाले चिंतित हो गए, ख़ासकर कि बिहार से उनके चाहने  वालो ने अमिताभ व उनके परिवार (Amitabh & Family) के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। अमिताभ  व उनके बेटे कोरोना संक्रमित है। अमिताभ मुंबई के नानावटी अस्‍पताल (Nanavati Hospital, Mumbai) में भर्ती हैं।

शनिवार को ट्विटर पर बॉलीवुड के स्‍टार अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन ने खुद ही कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस के लगातर भावुक संदेश आने शुरू हो गए। 
आपको बता दे कि अमिताभ की पत्‍नी जया बच्‍चन (Jaya Bachchan), बहु ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) तथा पोती आराध्या (Aradhya) की जांच रिेपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है।

लगातार स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ले रहे लोग

मोतिहारी में जीवन बीमा निगम अधिकारी कौशल किशाेर, गोपालगंज के डॉ. संदीप कुमार तथा मुजफ्फरपुर में बैंक अधिकारी रंजीत ने बताया कि वे अमिताभ के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लगातार ले रहे हैं। उन्‍होंने अमिताभ व परिवार के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है।

1 comment:

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..