APJ Abdul Kalam Death Anniversary: एपीजे अब्दुल कलाम "भारत के मिसाइल मैन"
अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम मसऊदी, इन्हे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थे।
जन्म: 15 अक्तूबर 1931, रामेश्वरम शहर
मृत्यु: 27 जुलाई 2015, शिलांग
उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं।
Remembering Kalam: An Enduring Legacy, a webinar, is being organised by DRDO on 27th July20, from 1730 to 1900 hrs to commemorate 5th Death Anniversary of Dr. APJ Abdul Kalam.
Link will be provided soon. pic.twitter.com/w7nXvWBBz4
कुछ ऐसे थे आखिरी पल
27 जुलाई 2015 की शाम अब्दुल कलाम भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में 'रहने योग्य ग्रह' पर एक व्याख्यान दे रहे थे जब उन्हें जोरदार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) हुआ और ये बेहोश हो कर गिर पड़े। लगभग 6:30 बजे गंभीर हालत में इन्हें बेथानी अस्पताल में आईसीयू में ले जाया गया और दो घंटे के बाद इनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी गई।
लेकिन वह आज भी हमारे भी जिंदा है समाज के सभी वर्गों और विशेषकर युवाओं के बीच प्रेरणा स्रोत बने डॉक्टर कलाम के राष्ट्र अध्यक्ष रहते हुए राष्ट्रपति भवन के दरवाजे आमजन के लिए खोल दिए जहां बच्चे उनके विशेष अतिथि होते थे। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि आथिरि क्षणों में जब वह बच्चों को लेक्चर देते हुए दुनिया को अलविदा कह देंगे।
इन्होंने मुख्य रूप से एक वैज्ञानिक और विज्ञान के व्यवस्थापक के रूप में चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) संभाला व भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों में भी शामिल रहे। इन्हें बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में 'मिसाइल मैन' के रूप में जाना जाता है।
"सबसे उत्तम कार्य क्या होता है? किसी इंसान के दिल को खुश करना, किसी भूखे को खाना देना,जरूरतमंद की मदद करना,किसी दुखियारे का दुख हल्का करना और किसी घायल की सेवा करना..."
-अब्दुल कलाम
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.