Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के सपनों पर चला उद्धव ठाकरे सरकार का बुलडोजर .कंगना के समर्थन में आई करणी सेना - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Wednesday, September 9, 2020

Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के सपनों पर चला उद्धव ठाकरे सरकार का बुलडोजर .कंगना के समर्थन में आई करणी सेना

 कंगना रनौत के सपनों पर चला उद्धव ठाकरे सरकार का बुलडोजर .कंगना के समर्थन में आई करणी सेना

मुंबई को लेकर की गई टिप्पणी केसिलसिले के बाद बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत और शिवसेना आमने सामने हो गई हैं. कंगना के तीखे बयानों के बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया

BMC ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया बुलडोजर


BMC ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया बुलडोजर




मुंबई: मुंबई को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत और शिवसेना आमने सामने हो गई हैं. कंगना के तीखे बयानों के बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया. बीएसमी ने कल कंगना के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था. जिसके अनुसार बीएमसी की मंजूरी के बिना कई बदलाव किए गए हैं. इधर महाराष्ट्र सरकार अध्ययन सुमन के आरोपों के आधार पर कंगना के खिलाफ ड्रग्स लेने के मामले में जांच करेगी. दूसरी तरफ कंगना बेबाकी के साथ महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं. 


कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना PoK से की थी. जिसके जवाब में संजय राउत ने उनके खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अदाकारा अगर मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें यहां नहीं लौटना चाहिए. 

दूसरी ओर बीएमसी ने मुंबई में उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं. 

संजय राउत की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने वीडियो जारी करके ऐलान किया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी. साथ ही कंगना ने चुनौती भी दी थी कि उन्हें मुंबई आने से कोई नहीं रोक सकता है. 

इस विवाद के बाद कंगना को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई. जिस पर शिवसेना ने हैरानी जताई. कंगना के तीखें तेवरों के बीच सरकार ने उनके खिलाफ अध्धयन सुमन का मामला उठाते हुए ऐलान किया कि कंगना के खिलाफ लगे आरोपों की जांच मुंबई पुलिस करेगी. 

आज सुबह कंगना तय कार्यक्रम के तहत मंडी स्थित अपने आवास से चंडीगढ़ के लिए कार से रवाना हुई. चंडीगढ़ में वह वाय प्लस कैटेगरी के साथ मुंबई पहुंची. 

इस बीच कंगना के दफ्तर के बाहर बीएसमी के कर्मचारी और मुंबई पुलिस के अधिकारी दिखाई दिए. कंगना ने ट्वीट करते हुए मुंबई को एक बार फिर PoK बता डाला. उन्होंने बीएमसी और पुलिस की तुलना बाबर से की थी. 

कंगना के पहुंचने से पहले BMC ने दफ्तर तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कंगना के दफ्तर में बाथरुम को तोड़कर ऑफिस का हिस्सा बना लिया गया था और बाथरुम नई जगह पर बनाया गया है. 

आज सुबह कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. उन्होंने (Kangana Ranaut)  कहा मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी...ना डरूंगी, ना झुकूंगी. उन्होंने कहा कि गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी. 

इधर कंगना के समर्थन में करणी सेना उतर आई तो वहीं राम दास अठावले ने आश्वासन दिया था कि जब कंगना मुंबई पहुंचेगी तो उनकी पार्टी कंगना की रक्षा करेगी. 

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर उनके रुख को लेकर एक बार फिर धमकी भरे फोन आए हैं. मंत्री के करीबी सूत्र ने बुधवार को बताया कि देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब छह बजे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के फोन आए और मामले की जांच की जा रही है.

कंगना के समर्थन में आई करणी सेना तो फिल्म निर्माता बोले- जिन्होंने दीपिका की नाक काटने की धमकी दी थी अब वह...


 

 'पद्मावत' फिल्म को लेकर चर्चा में आई करणी सेना (Karni Sena) ने भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का समर्थन किया है, साथ ही मंगलवार को गोरखपुर स्थित शास्त्री चौक पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है. करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा कि संजय राउत ने कंगना के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे महिलाओं का अपमान हुआ है. इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिसने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी अब वह महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क पर आने की बात कर रहे हैं.


मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत का बड़ा एलान, बोलीं- अयोध्या के बाद कश्मीर पर भी बनाऊंगी फिल्म

मुंबई: शिवसेना की धमकी के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई पहुंच गईं हैं. एक्ट्रेस को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से उनके खार इलाके वाले घर पर पहुंचाया गया. एक्ट्रेस ने घर पहुंचते ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी. साथ ही एक्ट्रेस ने महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भी सीधा हमला बोला.
कंगना ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है...कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता. और मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी...आज मैंने महसूस किया है...और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी. और अपने देशवासियों को जगाऊंगी. क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ है...इसका कुछ मतलब है इसके कोई मायने हैं...और उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता आतंक है...अच्छ हुआ ये मेरे साथ हुआ... जय हिंद जय महाराष्ट्र.” लोग ट्वीट को रि-ट्वीट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई में फैसला कंगना रनौत के पक्ष में गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के 'अवैध दफ्तर' को तोड़ने पर रोक लगा दी, इसके कुछ ही घंटे पहले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने परिसर में बुलडोजर चलाना शुरू किया था.
कंगना के वकील ने हाईकोर्ट के समक्ष सुबह बीएमसी के नोटिस को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि बांद्रा पश्चिम स्थित ऑफिस के निर्माण में कोई गैर-कानूनी कदम नहीं उठाया गया है.

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..