Board Exam 2021: विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, अप्रैल-मई में आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट भी हुई जारी
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी ने गुरुवार को हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा अप्रैल महीने आयोजित होने की बात कही है बोर्ड के अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने संवाददाताओं को बताया है कि राज्य सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के आयोजन की मंजूरी दे दी है.
बोर्ड एचएसएससी के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी और लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित होगी उन्होंने यह भी कहा है कि एसएससी के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई के बीच होगी. विद्यार्थियों को अब पूरी तैयारी में लग जाना चाहिए.
और आपको सूचित कर देते हैं कि 15 जनवरी 2021 तक विषय वार टाइम टेबल भी बता दिया जाएगा उसके नोटिफिकेशन भी आपको जल्द ही मिलेंगे आप शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहें
इससे पहले केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने केरला प्लस टू 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है परीक्षा का शेड्यूल 17 से 25 मार्च के बीच में 12 th आर्ट्स के बच्चों की परीक्षाएं होंगी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी की 17 से 30 मई के बीच परीक्षाएं होंगी.
अन्य जानकारी के लिए लगातार हम से जुड़े रहे.
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.