Rajasthan Reet Exam 2020: 31 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती! राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान
Rajasthan Reet Exam 2020: 31 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती |
Reet Exam Notification 2020: प्रदेश में 1100000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी रीट की परीक्षा देंगे इन विद्यार्थियों की आस पूरी हुई रीट की परीक्षा जल्द ही होगी कांग्रेस सरकार की ओर से 2 साल कार्यकाल पूरा होने के मौके पर रीट भर्ती घोषणा किए जाने की संभावना लग रही है रीट के जरिए प्रदेश में 31000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की प्रथम व द्वितीय लेवल में भर्ती होने शुरू होगी। रीट परीक्षा अगले साल होना संभावित है स्कूल व्याख्याता के प्रथम श्रेणी के कई विषयों के परिणाम आ गए हैं विभाग ने 5000 पदों की नई भर्ती की कवायद शुरू कर दी है.
रीट परीक्षा के जरिए 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी
इस भर्ती में द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी की के पदों पर भर्ती की जाएगी उसकी परीक्षा दिनांक भी जल्द ही बता दी जाएगी 21000 शिक्षकों की भर्ती रीट परीक्षा के माध्यम से होगी। क्योंकि तृतीय श्रेणी अध्यापक को दूरदराज के क्षेत्र में अध्यापन करने जाना होता है इसीलिए संभवत उन्हें राजस्थान के बारे में स्वाभाविक जानकारी होना आवश्यक है इसके लिए प्रश्न पत्र में विषय वस्तु इस प्रकार से तैयार की जाएगी कि उनसे राजस्थान अध्ययन के बारे में ज्यादा पूछा जाए अर्थात कह सकते हैं कि राजस्थान अध्ययन बारीकी से पूछा जाएगा।
डोटासरा ने इससे पहले यह स्पष्ट कर दिया है कि रीट की परीक्षा के लिए एनसीटीई सिलेबस ही अपनाया जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते राजस्थान में बहुप्रतीक्षित रीट शिक्षक भर्ती में 30% वेटेज को कम किया है हिट भर्ती में एक पेपर ही अपनाया जाएगा। भर्ती में कॉमर्स के विद्यार्थियों को सोशल स्टडी में शामिल किया जाएगा।
रीट की परीक्षा के लिए अनिवार्य मार्क्स
एक मुख्य बात बताते हैं आपको कि रीट की परीक्षा के लिए 60 फ़ीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है। नए आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए पात्रता अंक 60 फीसदी, एसी नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 55 फ़ीसदी एवं एससी के लिए 36 फ़ीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। वही ओबीसी एवं अन्य वर्ग के लिए 55 फीसद अंक निर्धारित किए हैं इससे पहले 2015 और 2017 में हुई जीत में सभी वर्गों के लिए पात्रता प्राप्त अंक 60 फ़ीसदी थे।
रीट परीक्षा की दिनांक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट भर्ती की घोषणा की और सुचित किया हे कि 25 अप्रैल को आयोजित होगी रीट की परीक्षा। यह भी उन्होंने बताया है 31000 पदों पर भर्ती निकाली गई है 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठेंगे.
मुख्यमंत्री गहलोत ने की रीट भर्ती की घोषणा, 25 अप्रेल को आयोजित होगी रीट की परीक्षा, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, 10 लाख से अधिक बेरोज़गारों को था इंतजार, बेरोजगारों को सरकार का दूसरी वर्षगांठ पर तोहफमुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ने राज्य सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत देते हुए 31000 पदों पर रीट परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को करने की घोषणा की।सभी युवाओं को बहुत बहुत बधाई। pic.twitter.com/GttnqKqnKu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 18, 2020
#Jaipur: दो वर्ष जन सेवा के...
— First India News Rajasthan (@1stIndiaNews) December 18, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने की रीट भर्ती की घोषणा, 25 अप्रेल को आयोजित होगी रीट की परीक्षा, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, 10 लाख से अधिक बेरोज़गारों को था इंतजार, बेरोजगारों को सरकार का दूसरी वर्षगांठ पर तोहफा#REET2020 #REETExamDate @ashokgehlot51 pic.twitter.com/q3nlaFmO0B
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.