MDH Owner Dharampal Gulati Death News : महाशय धर्मपाल मसाला किंग का निधन
मसाला किंग के नाम से दुनिया मे मशहूर एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) का आज सुबह ही इस दुनिया से चले गये। उनका निधन हो गया । वह 98 साल के थे। खबरों के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी जी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर सुबह 6:00 बजे अंतिम सांसे ली।
महाशय धर्मपाल जी पाकिस्तान से भारत आए थे
महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था, यहीं से उनके मसाले के कारोबार की शुरुआत हुई थी। कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने भारत विभाजन से पहले शुरू किया था। हालांकि, 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।
पद्मविभूषण से हुए सम्मानित
Dharm Pal ji was very inspiring personality. He dedicated his life for the society. God bless his soul. https://t.co/gORaAi3nD9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2020
कारोबार और फूड प्रोसेसिंग में योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल महाशय धर्मपाल को पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। यह महाशय धर्मपाल के लिए बहुत ही खुशी की बात थी
धर्मपाल गुलाटी जी के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट किया है।
मनीष सिसौदिया ने कहा कि वह एक प्रेरणा देने वाले कारोबारी थे।
ऐसे बने देश के मसाला किंग
India's most inspiring entrepreneur,
— Manish Sisodia (@msisodia) December 3, 2020
MDH owner Dharm Pal Mahashay passed away this morning.
I have never met such an inspiring and lively soul. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/SOdiqFyJvX
1933 में 5 वी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पढाई छोड़ दिया था, 1937 में पिता के साथ एक नया छोटा सा व्यापार शुरू किया था, इस बीच उन्होंने साबुन का कारोबार किया और नौकरी भी की। लेकिन वह अधिक कामयाब नहीं हुआ, इसी दौरान उन्होंने कई और व्यापार भी किए जिसमें कपड़े, चावल आदि का भी कारोबार शामिल है लेकिन कोई कारोबार नहीं टिका। तब उन्होने अपने पारिवारिक कारोबार मसालों का कारोबार शुरू किया। और इस कारोबार ने उन्हें काफी तरक्की मिली जो आपके सामने हैं इस कारोबार से वह मसाला किंग बने।
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.