ABHAY SINGH CHOUTALA: नए कृषि कानूनों के विरोध में INLD विधायक अभय सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा, - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Wednesday, January 27, 2021

ABHAY SINGH CHOUTALA: नए कृषि कानूनों के विरोध में INLD विधायक अभय सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा,

ABHAY SINGH CHOUTALA: नए कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा, हरियाणा विधानसभा

ABHAY SINGH CHOUTALA
  ABHAY SINGH CHOUTALA


  ABHAY SINGH CHOUTALA

केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून के विरोध में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान लगातार विरोध कर रहे हैं इस कानून के विरोध में अब इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने तीनों ने कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए हरियाणा असेंबली  के स्पीकर को अपना इस्तीफा भेजा है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। देश में इस कानून का इतना विरोध प्रदर्शन हो रहा है उसके बावजूद सरकार तस से मस नहीं हो रही है।


उन्होंने तब कहा था, ''मुझे कुर्सी नहीं मेरे देश का किसान खुशहाल चाहिए. सरकार द्वारा लागू इन काले कानूनों के खिलाफ मेने अपना इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर कर किसानों को सौंपने का फैसला लिया है. उम्मीद करता हूँ देश का हर किसान पुत्र राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ आएगा.''



अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं दिए तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा लेकिन जब उनकी मांग पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही है तो उन्होंने आखिर अपना इस्तीफा दे दिया जिन जिससे स्वीकार कर लिया गया है



अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व सीएम देवीलाल के पोते और ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे हैं शिक्षक भर्ती घोटाले में ओम प्रकाश चौटाला के जेल जाने के बाद बड़े बेटे अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला ने अलग होकर अपनी जननायक जनता पार्टी बना ली जिसके बाद इंडियन पार्टी का नेतृत्व अभय सिंह चौटाला ही संभाल रहे हैं। हरियाणा की ऐलनाबाद सीट से विधायक थे। 

गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली और इस दौरान कई जगहों पर टकराव की स्थिति बन गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, झड़प में 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..