Rajasthan Dairy Recruitment 2021: राजस्थान डेयरी भर्ती 2021 मे 503 पदों पर भर्ती - News Time Free

News Time Free

News Time Free official News Website

Home Top Ad

News Time Free: Read Free News Here

Post Top Ad

Share this article

Friday, January 29, 2021

Rajasthan Dairy Recruitment 2021: राजस्थान डेयरी भर्ती 2021 मे 503 पदों पर भर्ती

Rajasthan Dairy Recruitment 2021: राजस्थान डेयरी भर्ती 2021 मे 503 पदों पर भर्ती 

rajasthan-dairy-recruitment-2021

राजस्थान कोऑपरेटिव डेहरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर और जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत 503 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या होगी आवेदन कब और कैसे कर सकते हैं जानने के लिए पूरा पढ़े। नीचे सभी जानकारी दी गई है।


राजस्थान डेयरी रिक्वायरमेंट 2021 में इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन कर सकते हैं परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड के अपलोड होने के जानकारी आपको अलग से प्रकाशित की जाएगी।


राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी भर्ती 2021 आयु सीमा

उम्मीदवार को उसके आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा के अनुसार छूट दी जाएगी अनुसूचित जाति और जनजाति को नियमानुसार छूट दी जाएगी।


राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी भर्ती 2021 आवेदन के लिए फीस


ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य ओबीसी एमबीसी के अध्यक्षों को 12:00 ₹100 आवेदन शुल्क देनी होगी और अन्य sc-st और अन्य के लिए स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को ₹600 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाने होंगे आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहें।


Rajasthan Dairy Recruitment 2021 Vacancy Details

Post NameTotal PostGrade Pay
General Manager48200/-
Deputy Manager276600/-
Assistant Manager965400/-
Assistant Account Officer-II14200/-
Assistant Dairy Chemist103600/-
Bioler Operator-I93600/-
Bioler Operator-II222800/-
Junior Engineer (Civil)13600/-
Lab Assistant462800/-
Dairy Technician313600/-
Electrician232800/-
Junior Accountant/Purchase/Store Supervisor473600/-
Plant Operator-II772400/-
Livestock Supervisor-II72400/-
Refrigeration Operator203600/-
Fitter/Welder15+62800/-
Helper /Dairy Worker271700/-
Dairy Supervisor III132400/-
Village Extension Worker/ Dairy Supervisor202400/-
Total503

Educational Qualification

Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official Wbesiterajcrb.rajasthan.gov.in

No comments:

Post a Comment

Respect Everyone's Privacy.

Post Top Ad

Your Opinion Matters..