Mahatma Gandhi Death Anniversary 2021: गांधीजी का प्रेरणादायक संदेश
![]() |
Mahatma Gandhi Death Anniversary 2021: गांधीजी का प्रेरणादायक संदेश |
आज के दिन 30 जनवरी 1948 ईस्वी को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी थी महात्मा जी पंचतत्व में विलीन हो गए थे। आज शहीद दिवस है। गांधीजी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है देश और दुनिया आज राष्ट्रपति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है.
लो आज उन्हें हृदय से याद करते हैं और विषम परिस्थितियों में गांधी जी के विचारों का अनुसरण करते हैं इससे उनकी मुश्किल आसान हो जाती है कई मौकों पर लोगों को यह कहते सुना है कि सिर्फ गांधी जी के विचारों को फॉलो करने से उनके जीवन में व्यापक बदलाव हुआ है गांधी जी को बापू महात्मा और राष्ट्रपिता समेत कई नामों से पुकारा जाता है गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ईस्वी को गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में हुआ गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर न केवल हिंदुस्तानी को ब्रिटिश हुकूमत की चुंगल से आजाद करवाया बल्कि देश के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभाई है गांधी जी के विचारों का देश के लोग पालन करते हैं उनके बताए रास्ते पर चलने से प्रगति की राह पर अग्रसर होते हैं गांधी जी का देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका रही है गांधीजी शांतिप्रिय व्यक्ति थे इन के पद चिन्हों पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन में कामयाब हो सकता है।
मार्टिन लूथर किंग ने कहा - गांधी मेरे मार्गदर्शक हैं
आइए जानते हैं महात्मा गांधी जी के अनमोल विचार जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की जिंदगी बदल सकती है।
1 व्यक्ति को अपने चरित्र की शुद्धि रखनी चाहिए ज्ञान पाने का उद्देश्य चरित्र की शुद्धि होना चाहिए। मनुष्य को जो भी ज्ञान प्राप्त होता है उस पर अमल करना चाहिए।
2 कोई गलती करना कोई भूल करना पाप है लेकिन उससे छुपाना उससे भी बड़ा पाप है
3 काम की अधिकता नहीं बल्कि अनियमितता व्यक्ति को मार डालती है इसका अर्थ है की हो सकता है आपके पास काम अधिक हो लेकिन उसे व्यवस्थित रखें व्यवस्थित होगा। तो हर काम समय पर करके इंसान अपने लिए भी समय निकाल सकता है इससे व्यक्ति को टेंशन भी नहीं रहेगी।
4 कमजोर व्यक्ति कभी किसी की तारीफ भी नहीं कर सकता है क्योंकि उसमें बुद्धि का ह्रास होता है।
5 अहिंसा मानवता के लिए सबसे बड़ी ताकत है यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली है अहिंसा से बड़े से बड़े मसले को शांति से समाधान किया जा सकता है।
6 कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं और कुछ लोग जाते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं अगर आप अपने लक्ष्य पर दृढ़ हो तो मेहनत करते रहो मेहनत से ही सफलता मिलेगी।
7 कमजोर व्यक्ति कभी किसी को माफ नहीं कर सकते हैं क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है।
8 मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन है।
9 पैसा अपने आप में बुरा नहीं है उसे गलत तरीके से प्रयोग करना बुरा है किसी ना किसी रूप में पैसों की जरूरत हमेशा रहती है उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.