RBSE Admit Card 2020: 12वीं और 10वीं राजस्थान बोर्ड
की बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी
RBSE Admit Card 2020
छात्रों को आरबीएसई 10वीं और 12वीं एडमिट कार्ड उनके अपने सम्बन्धित स्कूल द्वारा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से विद्यार्थियों को डाउनलोड करके दिया जाएगा।
Admit Card 2020:-
राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड कल यानि 10 जून 2020 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) द्वारा डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। छात्रों को आरबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2020 और आरबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2020 उनके अपने सम्बन्धित स्कूल द्वारा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करके हार्ड कॉपी के रूप में दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड प्रवेश पत्र 2020 डाउनलोड करने के बाद छात्र अपनी सम्बन्धित परीक्षा में बैठ पाएंगे। आरबीएसई ने हाल ही में विभिन्न विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत बचे पेपरों के लिए डेटशीट जारी की थी, जिसके अनुसार 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक जबकि और 10वीं की बची परीक्षाओं का आयोजन 29 जून और 30 जून 2020 को किया जाना है।
ये भी जरुर पढ़े
Parle-G Company: लोकडाउन में सब बन्द पर पारले जी की बिक्री जबरदस्त।
ऐसे होगें एडमिट कार्ड डाउनलोड
आरबीएसई ने 12वीं कक्षा और 10वीं कक्षा एडमिट कार्ड 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड मेन एग्जाम 2020 लिंक पर उपलब्ध कराया है, जिस पर क्लिक करके स्कूलों प्रधान या अधिकारी पहले जारी किये जा चुके आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके डाउनलोड कर पाएंगे।
परीक्षा केंद्र की संख्या में बढ़ोतरी
कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित कराने के लिए राजस्थान बोर्ड 12वीं और 10वीं शेष रह गयी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6201 कर दी है, इससे पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 5680 थी।
The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) on 11 June, issued revised admit cards for Class 10 and Class 12 students who requested a change in their examination centres.https://t.co/26wUiQ67Xz
— The Quint (@TheQuint) June 11, 2020
आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 - टाइम टेबल
18 जून – गणित
19 जून – सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग
22 जून – भूगोल / व्यवसाय अध्ययन
23 जून – गृह विज्ञान
24 जून – चित्रकला
25 जून – हिन्दी साहित्य और अन्य क्षेत्रीय भाषा साहित्य
26 जून – संस्कृत साहित्य
27 जून – अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी)
29 जून – कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत
30 जून – मनोविज्ञान
आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 - जानें कब है कौन सा पेपर
29 जून – सामाजिक विज्ञान
30 जून- गणित
No comments:
Post a Comment
Respect Everyone's Privacy.